DO BAILO KI KATHA MCQ
पाठ 1 दो बैलो की कथा
जानवरों में गधा सबसे ज्यादा बुद्धिहीन समझा जाता है। हम जब किसी आदमी को परले दरजे का बेवकूफ़ कहना चाहते हैं, तो उसे गधा कहते हैं। गधा सचमुच बेवकूफ़ है, या उसके । सीधेपन, उसकी निरापद सहिष्णुता ने उसे यह पदवी दे दी है, इसका निश्चय नहीं किया जा सकता। गायें सींग मारती हैं, ब्याई हुई गाय तो । अनायास ही सिंहनी का रूप धारण कर लेती है। कुत्ता भी बहुत गरीब जानवर है, लेकिन कभी-कभी उसे भी । क्रोध आ ही जाता है, किंतु गधे को कभी क्रोध करते नहीं सुना, न देखा। जितना चाहो गरीब को मारो, चाहे जैसी खराब, सड़ी हुई घास सामने डाल दो, उसके चेहरे पर कभी असंतोष की । छाया भी न दिखाई देगी। वैशाख में चाहे एकाध बार कुलेल कर लेता हो; पर हमने तो उसे कभी खुश होते नहीं देखा। उसके । चेहरे पर एक विषाद स्थायी रूप से छाया रहता है। सुख-दुख, हानि-लाभ, किसी भी दशा में उसे बदलते नहीं देखा। ऋषियों- मुनियों के जितने गुण हैं वे सभी उसमें पराकाष्ठा को पहुँच गए हैं, पर आदमी उसे बेवकूफ़ कहता है।
[one mark question]
1.‘दो बैलों की कथा’ नामक पाठ से हमें क्या प्ररेणा मिलती है?
(a) हमें मेहनत करनी चाहिए (b) मालिक की सेवा करनी चाहिए
(c) स्वतंत्रता के लिए संघर्ष आवश्यक है (d) शत्रु को शत्रु ही समझना चाहिए
2.गधे के कौन-से गुण उसे ऋषियों मुनियों की श्रेणी में खड़ा कर देते हैं?
(a) परिश्रम (b) अध्ययन (c) सहनशक्ति (d) त्याग
3.पशुओं में कौन-सा गुण मनुष्य के गुणों से ज्यादा विकसित है?
(a) मन के भावों को समझना (b) परिश्रम करना
(c) अच्छे बुरे में भेद करना (d) दूसरों से काम लेना
4.“लेकिन औरत पर सींग चलाना मना है”- यह कथन किसका है?
(a) मोती का (b) हीरा का (c) झूरी का (d) गया का
5.‘दो बैलों की कथा” किस लड़ाई की ओर संकेत करती
(a) पानीपत की लड़ाई की ओर (b) प्रथम विश्व युद्ध की ओर
(c) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की ओर (d) भारत चीन के युद्ध की ओर
6.गया ने हीरा-मोती को दोनों बार सूखा भूसा खाने को दिया क्योंकि
(a) गया पराए बैलों पर अधिक खर्च नहीं करना चाहता था
(b) गरीबी के कारण खली आदि खरीदना उसके वश की बात नहीं थी।
(c) वह हीरा-मोती के व्यवहार से दुःखी था
(d) उसे खली आदि सामग्री की जानकारी नहीं थी|
7.पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहाँ।
(a) झूरी के घर (b) कांजी हौस में (c) मटर के खेत में (d) नहर के किनारे
8.झूरी के साले का क्या नाम था?
(a) गया (b) बजरंग (c) सुखिया (d) धनिया
9.झूरी के बैलों का क्या क्या नाम था?
(a) हरिया और धोनी (b) चंदा और तारा (c) शिवा और जय (d) हीरा और मोती10.प्रेमचंद का निधन कब हुआ?
(a) 1926 में (b) 1936 में (c) 1946 में (d) 1935 में
11.प्रेमचंद का जन्म कहाँ हुआ?
(a) इलाहाबाद में (b) लखनऊ में
(c) वाराणसी के पास लमही गांव में (d) आगरा के पास फतेहपुर में
12.काँजी हौस से कौन नहीं भागा था?
A. बकरियाँ B. गधे C. भैंसें D. भेड़ें
13.हीरा-मोती कितने दिनों तक काँजी हौस में बंधे पड़े रहे?
A. एक सप्ताह B. पंद्रह दिन C. दस दिन D. बीस दिन
14.लावारिस पशुओं को बंद करने का स्थान कहलाता है-
A. हौज़ काजी B. काँजी हौस C. हौस कांजी D. काँसी हौज।
15.'दो बैलों की कथा' किस के द्वारा लिखी हुई है?
A. जाबिर हुसैन B. प्रेमचं C. राहुल सांकृत्याय D. श्यामाचरण दुबे
16.झूरी के बैलों का क्या नाम था?
A. हीरा-पन्ना B. हीरा-मोती C. हीरा-जवाहर D. हीरा-लाल
17.मुझे मारेगा, तो मैं भी एक-दो को गिरा दूँगा।' यह कथन किसका है?
A. हीरा B. मोती C. गया D. झूरी
18. 'हमारी जाति का यह धर्म नहीं है।' इस कथन में किसकी जाति की ओर लेखक ने संकेत किया है?
A. बैल B. गधा C. ऊँट D. बकरी
19.गया के घर में झूरी के बैलों को रोटियाँ किसने दी थीं?
A. गया न B. सहायकों ने C. गया की पत्नी ने D. छोटी लड़की ने
20.हीरा-मोती को कहाँ बंद कर दिया गया?
A. अहाते मे B. पशुशाला में C. पिंजरे मे D. काँजी हौस में
21.गधे में किसके गुण प्रकाष्ठा को पहुंच गए हैं।
A.आम आदमी B.चोर डकैत C.ऋषि मुनि D.कुलीन वर्ग के लोग
22.निरापद सहिष्णुता का क्या अर्थ है?
A.संत भोलापन B.अत्यंत मूर्खता C.अत्यंत सहनशीलता D.सादगी
23.भारत वासियों पर क्या आरोप लगाया जाता है?
A.वे झगड़ालू होते हैं B.वह गुस्सैल होते हैं
C.वे कामचोर होते हैं D.वे जीवन का स्तर घटाते हैं
24.गुणों के पराकाष्ठा का क्या अर्थ है?
A.गुणों का विशालकाय रूप B.गुणों का सागर
C.गुणों का ना होना D.गुणों की चरम सीमा
24.झूरी ने दोनों बैलों को कहां भेज दिया?
A.दादी घर B.नानी घर C.ससुराल D.बुआ के घर
25.ईश्वर ने बालों को क्या नहीं दिया?
A.घर B.वाणी C.पैसा D.इनमें से कुछ नहीं
good
जवाब देंहटाएं